जिस पिस्टल से मनु भाकर ने लगाया 2 मेडल पर निशाना, जानें उसकी कीमत

Source:

भारत की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु ने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी मेडल जीत लिया है

Source:

22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

Source:

मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सुशील कुमार और पीवी सिंधु ही इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीत पाए हैं। हालांकि, दोनों अलग-अलग ओलंपिक में मेडल जीते, जबकि मनु भाकर ने एक में ही

Source:

10 मीटर एयर पिस्टल इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन से संचालित होता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली पिस्टल 4.5 मिलीमीटर कैलिबर और सिंगल लोडेड होती है।

Source:

रिपोर्ट्स के अनुसार, मनु भाकर स्विस की बंदूक बनाने वाली कंपनी मोरिनी (Morini) का पिस्टल यूज करती हैं। उनके पिस्टल का नाम Morini I 162 EI Titanium है।

Source:

रिपोर्ट्स के अनुसार, Morini I 162 EI Titanium पिस्टल की कीमत करीब दो लाख रुपए है। इसी पिस्टल का इस्तेमाल मनु भाकर अक्सर करती हैं।

Source:

Thanks For Reading!

निर्जला एकादशी पर घर ले आएं ये एक चीज, श्रीहरि जीवन में लाएंगे सिर्फ खुशियां ही खुशियां

Find Out More